Thursday 18 June 2015

वेबसाइट द्वारा समाज के युवा के लिए प्रगती का सबसे बड़ा साधन


जय महेश | 

महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संघठन की इस वेबसाइट का प्रकाशन करने का अवसर दशम सत्र के हम सभी सदस्यों को, प्रदेश के सभी जिल्हा और शहर के युवा मित्रो के साथ मिल रहा है| दशम सत्र, में आधुनिक वेबसाइट और social networking, App द्वारा युवा को जोड़ने का सबसे प्रमुख लक्ष रखा गया है |


हम सभी सदस्य मित्रो की  मन से यह इच्छा थी की हमारे माहेश्वरी समाज के युवा के लिए हम ऐसा मंच स्थापित करे,  जिस से प्रदेश हर एक युवा को संघटन की शक्ति प्रदान कर सके और उसकी प्रतिभा को उच्चाई तक पोहचा सके| हम लोग यह कोशिश में लगे है, की  माहेश्वरी समाज की युवा शक्ति के लिए  बहोत सारे अवसर ला सके, जैसे की व्यापार के नए अवसर, नोकरी जॉब के अवसर और साथ ही यह सभी आसानी से उपलब्ध हो सके... आनावाला समय अब 4 G का होंगा, इन्टरनेट पर सभी जानकारी उपलब्ध होंगा| यह सभी बातो को ध्यान में रखते हुए, इस वेबसाइट की रचना की गई है | इस वेबसाइट के माध्यम से हम समाज के सभी युवासदस्यों को जोड़ने का कार्य करेंगे और यह कोशिश करेंगे की तत्परता से हम सभी जानकारी को आप तक लेकर आये |

महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संघठन आपने आप एक अनूठा संघठन ही, जिस में सभी युवा साथीयो में बहोत जोश है और कुछ कर दिखाने का जस्बा है | इस मंच के माध्यम से में सभी युवा साथी जो की विभन्न संस्थानों में अच्छे पद पर कार्यरत है, उन्हें जुड़ने के लिए आमंत्रित करते है| हम सभी समाज के प्रतिभाशाली व्यक्ति यो को यहाँ प्रस्तुत करेंगे, जिससे हम प्रेरणा और उर्जा पा सके और एक दुसरे के जिन्दगी में सकारत्मक बदलाव ला सके |


आज समाज के युवा को मार्गदर्शन की जरूरत है, हम इस वेबसाइट के माध्यम से उसे पूर्ण करने का प्रयास करेंगे | साथी ही आज बच्चो के लिए ' Parenting ' यह बहोत महत्त्व का विषय बन चूका है, इस विषय को भी यहाँ प्रस्तुत करेंगे | 


हमारे प्रदेश के सभी जिल्हो के द्वारा हो रही गतिविधियों को अत्यंत सुलभता से यहाँ प्रस्तुत किया जायेंगा, जिसके द्वारा सभी प्रदेश में इस की जानकारी होंगी और साथी ही विशाल समाज उपयोगी कर्यक्रमो का आयोजन के लिए संकल्पना और मार्गदर्शन प्राप्त होंगा | इस वेबसाइट के माध्यम से सभी जिल्हा, शहर की गतिविधिया को जानने का अवसर प्राप्त होंगा |


महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन की पत्रिका - युवा दर्पण, जिसकी सराहना सारे प्रदेश में हो रही है, उसकी प्रतिया भी यहाँ उपलब्ध होंगी| 

यह वेबसाइट ना सिर्फ की जानकारी के लिए साधन है बल्कि अवसर और ज्ञान का भंडार होंगा यह संकल्पना के साथ इसकी प्रस्तुती करने का प्रयास हो रहा है |  
आपके सहयोग और सुझाव का हम स्वागत करते है |

वेबसाइट के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए : info@mpmys.com इस पर संपर्क करे |




सचिन चांडक - अध्यक्ष | राहुल बाहेती - सचिव | विष्णुकांत फाफट - आय टी प्रमुख 

1 comment:

  1. महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन व्दारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय एवं सभी युवा साथियोंको लाभदायक है! इस वेबसाइट के माध्यम से विशेषज्ञ व्दारा व्यवसाय के साथ साथ व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सबसे महत्वपूर्ण बच्चोंकी परवरिश ' Parenting ' ऐसे अलग अलग विषयोंपे युवा साथियोंको मार्गदर्शन प्राप्त होगा !
    एक कदम समाज उन्नति की और ..........

    ReplyDelete